नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी की सत्ता विदाई तय होती दिख रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों में अब तक भाजपा 36 सीटों पर आगे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 16 पर ही बढ़त है। इन नतीजों को लेकर INDIA अलायंस में कलह भी शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इन नतीजों को लेकर गुस्सा जाहिर किया है और इसका ठीकरा गठबंधन न होने पर फोड़ा है। उन्होंने एक मीम शेयर किया है, जिसमें एक साधु कहते हैं- खूब लड़ो आपस में, समाप्त कर दो एक-दूसरे को। इस तरह उन्होंने कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश की है कि आखिर दिल्ली में गठबंधन न करके उसने क्या हासिल कर लिया। उनका मानना है कि गठबंधन न होने के चलते ही ऐसा नतीजा आया है, अन्यथा एकजुटता के साथ भाजपा को चैलेंज किया जा सकता था। वहीं उमर अब्दुल...