काशीपुर, अप्रैल 19 -- जसपुर। जी तोड़ मेहनत के बाद पूर्णानंद इंका के वीरेंद्र प्रताप को राज्य में 13वीं रैंक मिली है। परिजन एवं शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। मोहल्ला दिल्लासिंह निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता एवं किसान सुशील कुमार के पुत्र वीरेंद्र प्रताप को हाईस्कूल में 96.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। वीरेंद्र ने खुद को मोबाइल से दूर कर लगातार छह घंटे पढ़ाई की तथा मेरिट में स्थान पाया। उसे गणित में 100 नंबर मिले हैं। वीरेंद्र ने बताया कि कड़ी मेहनत से ही सफलता मिली है। बताया उनका लक्ष्य डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...