जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- जी टाउन क्लब के कर्मचारियों के बोनस समझौते पर शनिवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच हस्ताक्षर हो गया। समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 36103 रुपये और न्यूनतम 24004 रुपये मिलेंगे, जो औसतन 32466 रुपये होगा। बोनस 15 प्रतिशत होगा। बोनस की राशि 30 सितंबर तक कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। समझौते से 42 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। समझौते पर प्रबंधन की ओर से विनीत कुमार शाह, प्रणय सिन्हा, राजेश कुमार झा, मुकेश वर्मा, विकास कुमार, राकेश जायसवाल, रोशन डे तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, बीके डिंडा, ददन सिंह, किरण महतो, मो. हामिद ने हस्ताक्षर किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...