शाहजहांपुर, नवम्बर 19 -- फोटो :68 टीम के साथ शिक्षाक 3 नवम्बर 2025जी एफ़ कॉलेज में टेबल टेनिस पुरूष टीम के चयन हेतु ट्रायल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्राचार्य मोहसिन हसन खान ने कहा कि खेल से मन और शरीर स्वस्थ रहता है।खेल से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।इसलिए खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।क्रीड़ासचिव प्रो फैयाज अहमद ने बताया कि इस ट्रायल प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया,जिनमें से अन्तरमहाविद्यालय प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय की टेबल टेनिस पुरूष टीम का चयन किया गया।टेबल टेनिस पुरूष टीम में केशव पांडेय,मोहम्मद तलहा, कुणाल सक्सेना, मयंक सक्सेना और अतिरिक्त में आरिश हुसैन का चयन किया गया।अब ये खिलाड़ी अन्तरमहाविद्यालय टेबल टेनिस पुरूष प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।ट...