अलीगढ़, जून 5 -- अलीगढ़। जी एडवांस 2025 सत्र की परीक्षा में शहर के छात्रों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। कोचिंग संस्थान सिजर्नी क्लासेस से सबसे अधिक छात्रों का चयन हुआ है। परीक्षा परिणामों में छात्रों ने न केवल सफलता प्राप्त की, बल्कि बेहतरीन रैंक भी हासिल की। सफल छात्रों में प्रमुख नाम श्रेयस (सीआरएल 1992), संकल्प गुप्ता (सीआरएल 3345 / ईडब्लूएस 312), उदित गर्ग (सीआरएल 10252), कृतिका कौशल (सीआरएल 10864), तथा शुभी शर्मा, आरव गुप्ता, आयुषी शुक्ला, कुमारी कनिष्का, शिवम कुमार (सीएटी 2386) शामिल हैं। आरवी चौधरी, ऐमन बिलगामी व पुष्पोत्तम ने इन छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...