चाईबासा, नवम्बर 17 -- चाईबासा। जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज की वास्तविक तस्वीर बेहद चौंकाने वाली और शर्मनाक है। वर्ष 2016 में कक्षाओं की कमी के कारण छात्रों को पेड़ों के नीचे पढ़ाई करनी पड़ी, आंदोलन हुए। संघर्ष हुआ. तब जाकर एक नया भवन तैयार किया गया ताकि छात्रों को सुरक्षित और व्यवस्थित कक्षाएँ मिल सकें। लेकिन आज स्थिति उलटी है, नया भवन छात्रों के लिए नहीं, बल्कि स्किल डेवलपमेंट, सोलर प्लांट और अन्य गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के कब्जे में है। कक्षाएँ बंद और प्रयोगशालाओं की जगह मशीनें हैं। छात्रों बताया कि आखिर किस आदेश पर नया भवन इस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। तो कॉलेज प्रशासन एक भी आधिकारिक आदेश-पत्र नहीं दिखा सका। कई प्राध्यापक भी इससे अनजान पाए गए। ये साफ साबित करता है कि भवन का उपयोग मनमानी और बिना अनुमति के किया जा रहा है। प्राचार्य की असम्मा...