लखनऊ, नवम्बर 28 -- ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) से उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने वालों ने काफी सराहा है। इसका मकसद उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित कराने की है, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। इंवेस्ट यूपी ने शुक्रवार को ताज सांताक्रूज़ मुंबई में उच्च-स्तरीय जीसीसी राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव नियोजन तथा वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी मिशन के नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश जीसीसी के लिए दुनिया के सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव डेस्टिनेशन में एक बनने की स्थिति में है। उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल, आईबीएम, जेपी मॉर्गन, टेलीपरफॉर्मेंस और टीसीएस जैसी अग्रणी कंपनियां पहले से ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा और लखनऊ में संचालन कर रही हैं, जिससे राज्य का आईटी और आईट...