लखनऊ, जून 9 -- उत्तर प्रदेश में वैश्विक निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से 10 जून को लखनऊ में ' वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) कॉन्क्लेव' होगा। इन्वेस्ट यूपी इसके जरिए उत्तर प्रदेश वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) नीति पर चर्चा और प्रचार-प्रसार करेगी। इस दौरान उद्योग जगत के निवेशकों, नीति निर्माताओं और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ गहन विचार-विमर्श भी होगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार तथा आईटी विभाग के विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग यादव निवेशकों को जीसीसी नीति के बारे बताएंगे। इनके साथ नासकॉम के उत्तर भारत क्षेत्र के प्रमुख अमित वर्मा, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया से वरुण रमणन, एमएक्यू सॉफ्टवेयर के संस्थापक राजीव अग्रवाल और टीसीएस लखनऊ के प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं सेंटर हेड अमिताभ तिवारी शामिल होंगे। रियल एस्टेट डेवलप...