गाज़ियाबाद, अप्रैल 17 -- गाजियाबाद। एचएलएम क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में जीसीए ने राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी पर एक पारी और 355 रन से बड़ी जीत दर्ज की। विकास चौहान को उम्दा खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टेस्ट मैच में टॉस जीतकर जीसीए ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 56.5 ओवर में 481 रन पर आउट हो गई। विकास चौहान ने दोहरा शतक लगाते हुए 271 रन बनाए। आरव ने 42 और अभिनव ने 27 रन बनाए। युवराज चौधरी और प्रिंस को दो दो विकेट मिला। इसके जवाब में पहली पारी खेलने उतरी राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 33 ओवर में मात्र 68 रन पर ही ढेर हो गई।इसके बाद जीसीए ने राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी को फॉलोऑन दिया। इसके दोबारा से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी की टीम दूसरी पारी में भी...