मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। वर्ल्ड चेस फेडरेशन (फिडे) ने गुरुकुल चेस एकेडमी (जीसीए) के दो खिलाड़ी रेहान अनवर (1541) व रोहन कुमार (1548) इंटरनेशनल रेटिंग प्रदान किया है। रेहान अनवर ने हॉल में मुजफ्फरपुर में आयोजित जिलास्तरीय रंजना प्रसाद मेमोरियल चेस चैम्पियनशिप में अंडर-10 कैटेगरी का खिताब जीता था। इससे पहले रेहान ने बिहार अंडर-13 चेस चैम्पियनशिप में मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं फिडे ने जीसीए को ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे चेस खिलाड़ी तैयार करने एवं एकेडमी के अच्छे कार्यों की सराहना की है। जीसीए के निदेशक अभिषेक सोनू ने कहा कि दो साल में एकेडमी ग्रामीण स्तर पर चेस के विकास में कार्य कर रही है। एकेडमी के दो खिलाड़ियों ने इंटरनेशन रेटिंग हासिल की। एकेडमी के लिए बड़ी उपलधि मानी जा रही है।

हिंदी...