साहिबगंज, मई 16 -- बोरियो। जीसीईआरटी रांची की राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम शुक्रवार को प्रखंड के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय अदरो का अनुश्रवण किया। टीम में जेसीईआरटी के सलाहकार कामेश्वर सिंह व तकनीकी विशेषज्ञ श्रेयांश ओझा शामिल थे। टीम विद्यालय 7:10 बजे पहुंची। सबसे पहले स्कूल के एसेम्बली प्रार्थना सभा में शामिल हुई। इसके बाद विद्यालय की साफ-सफाई का अवलोकन किया। इसके बाद टीम विद्यालय कार्यालय पहुंच कर 25 अप्रैल से 10 मई तक 16 दिवसीय स्कूल रू-आर 2025 के कार्यक्रम से संबंधित पंजी का निरीक्षण किया। बाल गणना पंजी एवं बाल गणना फॉरमेट देखा। बाल गणना पंजी के बाद नामांकन पंजी का अवलोकन किया। नामांकन पंजी के अनुसार नव नामांकित बच्चों की सूचि एवं ड्रॉप आऊट व अनामांकित बच्चों के नामांकन की जांच की। विद्यालय में संचालित प्रयास कार्यक्रम एवं अन्य गति...