अमरोहा, सितम्बर 8 -- उझारी संवाददाता। जीशान हत्याकांड के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। 36 घंटे बाद भी पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है। उधर पुलिस एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। शनिवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि सूरजकुंड तालाब के नजदीक मेंथा फैक्ट्री पर युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस के संग कस्बे के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त कस्बे के मोहल्ला कुम्हारान निवासी 22 वर्षीय जीशान पुत्र अनीस के रूप में हुई। शव औंधे मुंह पड़ा था। सिर पर किसी भारी वस्तु के प्रहार से हुए गहरे जख्म से निकला खून सूख चुका था। चंद कदम की दूरी पर तालाब में बाइक पड़ी थी, जिसका अगला हिस्सा पानी में था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया था। रविवार को शाम 4 बजे प...