नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- 'बिग बॉस 19' के घर में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 'बिग बॉस 19' के फैंस को लगता था कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के फेमस राइटर-एक्टर जीशान कादरी उम्र में बहुत बड़े हैं। हालांकि, उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर के सामने खुलासा किया कि शो में दो कंटेस्टेंट्स उम्र उनसे भी बड़े हैं। एक कुनिका सदानंद हैं।कौन है दूसरा कंटेस्टेंट? जीशान ने कहा कि गौरव खन्ना उम्र में उनसे बड़े हैं। ये सुनकर सिर्फ मालती ही नहीं, शो के दर्शक भी हैरान रह गए। आपको बता दें, 'अनुपमा' के फेम एक्टर का जन्म 11 दिसंबर 1981 को हुआ था। इस हिसाब से उनकी वर्तमान उम्र 43 है। वहीं जीशान कादरी का जन्म 18 मार्च 1983 को वासेपुर, धनबाद में हुआ था। मतलब वर्तमान में उनकी उम्र 42 साल है। यानी गौरव से उनसे लगभग 1 साल बड़े हैं।लोगों का रिएक्शन जब यह बात सामन...