चतरा, दिसम्बर 15 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। गुल्ली गांव निवासी जीवहिंसा से दूर रहने वाले धर्मपरायण 90 वर्षीय अर्जुन केसरी का आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अर्जुन केसरी हिन्दुस्तान के पूर्व पत्रकार रामदेव केसरी के चाचा व पत्रकार संतोष केसरी के नाना थे। अर्जुन केसरी गुल्ली दुर्गा समिति के सक्रिय सदस्य व जनवितरण प्रणाली के संचालक भी थे। वे हिंसा के पुजारी व धर्मपरायण थे, सदा भक्तिभाव में लगे रहते थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को बसाने नदी घाट पर किया गया। उनके पौत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर मुखिया रामदेव यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय दांगी, राजू यादव, जगत राणा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...