लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- गोला गोकर्णनाथ। कृषक समाज इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ. अनिल कुमार को भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के अंतर्गत होने वाले साइंस सफारी साइंस थ्रू गेम्स एंड एडवेंचर्स कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 6 से 9 दिसंबर तक पंचकूला हरियाणा में होगा। डॉ. अनिल कुमार इस कार्यक्रम में अपने जीव विज्ञान आधारित नवाचारी खिलौनों का प्रदर्शन करेंगे और देश भर से आए प्रमुख शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इस चार दिवसीय आयोजन का उद्देश्य खेलों और रोमांचक गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान को सरल रोचक और व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत करना है। कॉलेज के प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा औ...