प्रयागराज संजोग मिश्र, अक्टूबर 31 -- उत्रत प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए सबसे अधिक प्रतिस्पर्द्धा जीव विज्ञान विषय में हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सात साल बाद शुरू हुई भर्ती में 7385 पदों के लिए 12,36,238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। रोचक बात है कि जीव विज्ञान विषय में 214 पदों के सापेक्ष 1,51,366 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। यानि जीव विज्ञान में एक सीट पर औसतन 707 अभ्यर्थी मैदान में हैं। सामाजिक विज्ञान के 701 पदों पर 2,09,575 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है। इस विषय में एक पद पर तकरीबन 299 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।15 में से 14 विषयों की परीक्षा तिथि घोषित गणित के 1093 पदों पर 1,86,993 जबकि हिंदी के 687 पद पर 1,29,514 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन दोनों विषयों में ...