प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक या प्रशिक्षित स्नातक) की अंग्रेजी और जीव विज्ञान विषयों की उत्तरकुंजी बुधवार को जारी कर दी। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार यदि प्रश्न या उत्तर को लेकर कोई आपत्ति हो तो अभ्यर्थी साक्ष्य के साथ अपने प्रत्यावेदन दो फरवरी तक आयोग कार्यालय को डाक से या स्वयं उपस्थित होकर दे सकते हैं। बिना साक्ष्य के, अपठित या असंगत साक्ष्य युक्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। दो फरवरी के बाद मिले प्रत्यावेदन पर भी विचार नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...