बलिया, जुलाई 9 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अतुल कृष्ण भामिनी शरण महाराज ने कहा कि यथार्थ महावीर वही है जो जीव को शिव से मिला दे। श्रद्धालुओं को बताया कि महावीर वह नहीं जो केवल शारीरिक और बौद्धिक बल से लड़ाई करे, ब्लकि आत्मा को परमात्मा से जोड़ दे वही महाबली है। अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पीठ डूहा-विहरा में मंगलवार की शाम प्रवचन कर रहे थे। महाराज ने बताया कि हनुमान जी महाबली है, उन्होंने सुग्रीव और विभिषण को प्रभु श्रीराम से मिलाकर उनकी जीवन दशा बदल दी। भगवान को किसी वस्तु की आवश्यकता नहीं होती, उन्हें केवल शरणागति प्रिय है। यही वहज है कि जब विभीषण शरण में आया, तो भगवान ने उसे लंकेश बना दिया। यहां तक कि यदि रावण भी शरण में आ जाता, तो वह उसे अवधेश बना देते। प्रवचन में मातृशक्ति की महिमा बताते हुए महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां की...