मेरठ, अक्टूबर 9 -- साकेत शिव मंदिर सत्संग भवन में चिन्मय मिशन के तत्वावधान में हो रहे ज्ञान यज्ञ में बुधवार को कथावाचक ने बताया कि जीव का वास्तविक रुप आत्मा है।दीप प्रज्जवलित कर ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ करते हुए कथावाचक माधवानंद सरस्वती ने प्रवचन करते हुए कहा कि जीव का वास्तविक स्वरुप आत्मा है। जो अजर, अमर और अनश्वर है। आत्मा एक ही होने के कारण सभी प्राणियों में स्थित है। आत्मा एक है, लेकिन जल के अलग अलग पात्रों में प्रतिबिंब चंद्रमा की तहर अलग अलग आसित होता है क्योंकि सभी प्राणियों का अंत:करण एक जैसा नहीं होता। संचालन एम एल अग्रवाल ने किया। मुकेश शर्मा, देवनाथ तिवारी, मधु, रंजना अग्रवाल, श्याम सुंदर आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...