बक्सर, नवम्बर 3 -- कथा महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजा आह्वान किया था भगवान की लीलाओं में श्रेष्ठतम रासलीला का वर्णन किया फोटो संख्या- 51, कैप्सन- सोमवार को चरित्रवन में श्रीमद्भागवत कथा सुनाते आचार्य रणधीर ओझा। बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के चरित्रवन स्थित बुढ़वा शिव मंदिर में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा का छठवें दिन भी आयोजन हुआ। कथावचन मामाजी के कृपापात्र आचार्य रणधीर ओझा ने भगवान की लीलाओं में श्रेष्ठतम रासलीला का वर्णन किया। कहा कि रास तो जीव का शिव के मिलन की कथा है। जो भक्तों के पापों का हरण कर लेते हैं, वही हरि है। महारास शरीर नहीं अपितु आत्मा का विषय है। जब हम प्रभु को अपना सर्वस्व सौंप देते हैं तो जीवन में रास घटित होता है। महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया। लेकिन, जब गोपियों की भांति भ...