एक संवाददाता, अक्टूबर 18 -- बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह जाले विधायक जीवेश कुमार मिश्रा करोड़पति की श्रेणी में आते हैं। हलफनामे के मुताबिक उनके पास 10 करोड़ से अधिक मूल्य की चल-अचल संपत्ति है। उनके हाथ में तीन हजार नगद, 66 लाख रुपये बैंक बैलेंस और तीन करोड़ से अधिक की जमीन और घर है। उनके पास 15 लाख का मोटर वाहन है। 10 लाख का सोना और एक लाख 37 हजार मूल्य की चांदी है। वहीं, मंत्री संजय सरावगी भी करोड़पति हैं। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में एक करोड़ रुपये का कर्ज होने की बात बताई है। जाले से चुनाव लड़ रहे मंत्री जीवेश मिश्रा के शपथ पत्र के अनुसार उनकी पत्नी के पास तीन लाख रुपये नगद व बैंक में बचत खाते में दो करोड़ लाख 20 लाख रुपया है। 38 लाख का मोटर वाहन, 11 लाख का सोना और ढाई लाख रुपये की चांदी है। एक करोड़ एक लाख रुपये से अध...