लखनऊ, सितम्बर 22 -- जीवीके ईएमआरआई कंपनी के सीईओ समेत तीन लोगों के खिलाफ 1.15 करोड़ रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि कंपनी ने ट्रेवेल्स से 25 गाड़ियां एग्रीमेंट पर कर ली, पर भुगतान नहीं किया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कमता के शंकरपुरी कॉलोनी निवासी विजय कुमार मिश्रा अर्चिता टूर एंड ट्रेवेल्स चलाते हैं। आरोप है कि कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी स्थित जीवीके ईएमआरआई के सीईओ टीवीएसके रेड्डी, डॉयरेक्टर कृष्णम राजू और कमल कानन से एक एग्रीमेंट हुआ था। विजस ने अपनी 25 बोलेरो गाड़ी कंपनी में लगायी थी। प्रति गाड़ी का किराया 53,800 रुपये तय था। कंपनी ने उनके करीं 1.80 करोड़ रुपए रोक दिया। पुलिस में शिकायत करने पर कंपनी के सीईओ ने पूरा भुगतान करने का आश्वासन दिया। 65 लाख का भुगतान कर दिया...