कुशीनगर, जनवरी 14 -- कुशीनगर तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गोड़ईता श्रीराम निवासी एक जीवित बुजुर्ग को मृत दिखाकर उसके सगे पट्टीदारों ने उसके हिस्से की जमीन जायदाद अपने नाम करा लिया। जानकारी होने पर जिला से लेकर तहसील तक का चक्कर लगाने के बाद न्याय नहीं मिलने की दशा में वह न्यायालय की शरण में गया। न्यायालय ने दो माह पूर्व उसे जीवित साबित कर दिया। इसके बाद भी उसका नाम राजस्व अभिलेख में दुरुस्त नहीं किए जाने से बुजुर्ग तहसील मुख्यालय का चक्कर लगाने को विवश है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गोड़ईता श्रीराम निवासी हरिवंश 75 वर्ष रोजी रोजगार के सिलसिले में असम रहते थे। वहीं उन्होंने शादी विवाह कर लिया। पूरा परिवार असम में रहता है। लगभग 10 वर्ष पहले वह अपने गांव वापस आए तो उन्हें पता चला कि सगे पट्टीदारों ने उन्हें मृत दिखाकर उनके जमीन जायदाद को अपने ...