बांका, जुलाई 2 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि जमीन के दस्तावेज ने हेरा फेरी कर जीवित व्यक्ति को मृत्यु बताकर दाखिल खारिज करने का एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते पुलिस ने आरोपी को दो वर्षों के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 2 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के तारडीह गांव के शैलेंद्र कुमार सिंह पिता सुंदर सिंह ने गांव के ही पीतांबर सिंह को मृत बताकर उनकी वंशावली बनाते हुए जमीन की दाखिल खारिज हेतु आवेदन किया था।जिसकी सूचना जब पीतांबर सिंह को मिली तो वह हक्के बक्के रह गए।और तत्काल उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी । जिसके बाद मामला दर्ज हुआ और तब से शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस को चकमा दे रहा था ।आखिरकार थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले में फरार घोषित शैलेंद्र कुमार सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्त...