कुशीनगर, अगस्त 2 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद l स्थानीय विकास खंड के गांव अकबरपुर गांव निवासी वृद्ध अवध शंकर मिश्र को जिन्दा रहते परिवार रजिस्टर में मृत दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है l यह बात वृद्ध व्यक्ति को तब पता चला जब उसका पेंशन आना बंद हो गया l वृद्ध अवध शंकर मिश्र को काफी दिनों से वृद्धा पेंशन मिलता है l कुछ माह पूर्व जब उनके खाते में पेंशन नहीं आया तो इसकी खोजबीन शुरू की l ब्लॉक पर गए तो कोई सही जानकारी नहीं दे सका l कई दिन ब्लाक पर दौड़ भाग करने के बाद किसी ने बताया जिला पर जाइए l जब जिला मुख्यालय पर स्थित जिला समाज कल्याण विभाग में पहुंचे तो पता चला कि सत्यापन रिपोर्ट में सचिव ने 28 जून वर्ष 2024 को मृत होने का रिपोर्ट लगाया है l इसके कारण उनके पेंशन को बंद कर दिया गया है l यह बात सुनते ही वृद्ध अवाक हो गए l शुक्रवार की...