गढ़वा, नवम्बर 15 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर ऊंटारी आपूर्ति विभाग अपने अजूबे कारनामें से एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां पहले मुर्दे राशन का उठाव करते थे। अब जीवित लाभुक भी राशन से वंचित हो जा रहे हैं। विभाग ने जीवित एक वृद्ध महिला लाभुक को मृत घोषित कर पहले राशनकार्ड की सूची से नाम डिलीट कर दिया, फिर राशन की आपूर्ति बंद कर दी। उक्त वृद्ध महिला पूरी तरह स्वस्थ और जीवित है। वह अनाज के लिये पिछले दो माह से डीलर के दुकान से लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर काट रही है। उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। यह मामला प्रखंड अंतर्गत चित्तविश्राम पंचायत के बारोडीह गांव का है। 63 वर्षीय कईली देवी का नाम 23 अगस्त 2025 को राशन कार्ड से यह कहकर हटा दिया गया कि वह मृत हैं। उसके बाद से वह राशन के लिये डीलर के दुकान से लेकर प्रखंड कार्यालय तक ...