लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जीवित लोगों को मृत दिखा कर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की रकम को हड़पा गया। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर घर के कमाऊ मुखिया को मृत दिखाया गया और गलत ढंग से परिवार को 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे दी गई। प्रयागराज में घपला सामने आने के बाद अब दूसरे जिलों में भी अपात्रों को लाभ देने की शिकायतें सामने आ रही हैं। शासन पारिवारिक लाभ योजना में सामने आ रही गड़बड़ियों को लेकर सख्त हो गया है। फिलहाल, अब समाज कल्याण विभाग दूसरे जिलों का भी ब्योरा तलब करेगा। प्रयागराज में वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत लाखों का घपला किया गया। फूलपुर व करछना सहित अन्य ब्लॉक में 424 लाभार्थियों में से 142 अपात्र पाए गए। यहां तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीनेत्र सिंह को मामले में प्रथम दृष्टया आ...