देवरिया, मई 9 -- देवरिया, निज संवादाता। माह अप्रैल-2025 में कुल 89 पेंशनर्स द्वारा जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिसके कारण उनकी पेंशन अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। ऐसे में जिन पेंशनरों ने जीवित प्रमाण पत्र नहीं जमा किया है वे हर हाल में अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन या ऑफ़लाइन कार्यालय में हर हाल में जमा कर दें। कोषागार कार्यालय से पेंशन ले रहे समस्त पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स शीघ्रातिशीघ्र अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार कार्यालय में या स्वयं उपस्थित होकर जमा करें। इसके अलावा नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र से या https://jeevanpramaan.gov.in/ एवं Umang App के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। जिससे कि उनकी पेंशन बहाल की जा सके। इसके अतिरिक्त यह भी अपेक्षित है कि यदि किसी पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर का आकस्म...