चंदौली, अगस्त 11 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत चिलबिली में अवनीश कुमार पुत्र अनिल कुमार को कुटुंब रजिस्टर में मृत्यु अंकित कर दिया गया है। इसकी जानकारी अवनीश कुमार छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के दौरान हुई। जांच पड़ताल के बाद जब मामला सामने आया तो परिजन विभागीय अधिकारियों और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराये है। जबकि विभागीय अधिकारी मामले की जांच कराने की बात कह रहे है। चिलबिली गांव निवासी अवनीश कुमार पुत्र अनिल कुमार बरहन स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज इंटर कॉलेज में 11 वीं कक्षा में पढ़ता है। बीते दिनों छात्रवृत्ति फार्म भरने के लिए कुटुंब रजिस्टर की जरूरत पड़ी। इसके बाद वह पंचायत सहायक से परिवार रजिस्टर का नकल मांगे लगा। लेकिन वह देने से इंकार कर दिया। इसके बाद इसकी शिकायत ग्राम प्रधान पुष्पा देवी से की। ग्...