बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता शहर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर की लापरवाही सामने आई। जांच रिपोर्ट में जीवित गर्भस्थ शिशु को मृत दर्शा दिया। दुखी दंपति में दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराई तो गर्भस्थ शिशु के स्वस्थ्य होने की बात सामने आई। पीड़ित ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर मांग की है कि गलत रिपोर्ट देने वाले डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए। देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी शिवप्रताप सिंह के मुताबिक, उन्होंने अपनी पत्नी निधि सिंह की गर्भावस्था की शहर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में नियमित जांच कराई। जांच रिपोर्ट में दर्शाया गया कि गर्भस्थ शिशु मृत हो चुका है। रिपोर्ट से व्यथित होकर पुन: पुष्टि के लिए दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराई। जांच की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि गर्भस्थ शिशु पूर्णत: ...