कानपुर, नवम्बर 1 -- जनपद में शनिवार को जिलास्तरीय समाधान दिवस में गेंदामऊ के एक फरियादी ने वीडीओ पर उसे मृत दर्शाकर पेंशन रुकाने का आरोप लगा शिकायत दर्ज कराई। इस पर डीएम ने वीडीओ को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया, जबकि विसोहा के एक युवक को अगवाकर उसकी जमीन का जबरन बैनामा कराने व रुपये छीन लेने की शिकायत पर एसडीएम डेरापुर को जांच के बाद कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी। राजस्व कार्यों में लापरवाही पर तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। इस मौके पर सभी छह तहसीलों में 531 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें 15 का मौके पर निस्तारण करने का दावा किया गया। -डीएम ने सुनी शिकायतें, समय से समाधान का निर्देश डेरापुर। तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समाधान दिवस में डीएम कपिल सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस मौके पर डीएम ने लंबित शिकायतों पर अफसरों की क...