बिजनौर, अगस्त 25 -- नजीबाबाद। ग्राम पंचायत ततारपुर लालू को ग्राम पंचायत सचिव को जीवित व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। कुलबीर सिंह द्वारा अनुपम अग्रवाल का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था। दरअसल अनुपम अग्रवाल ने अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की मॉग की थी, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उनके जन्म प्रमाण पत्र के स्थान पर उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। उक्त मामला मीडिया में उजागर होने के बाद खण्ड विकास अधिकारी नजीबाबाद से आख्या मांगी गयी । खण्ड विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारियों के साथ जांच करने पर पाया कि कुलवीर सिंह ग्राम विकास अधिकारी ने पंचायत सहायिका, ग्राम पंचायत तातारपुर लालू के माध्यम से दिनांक 12.08.2025 को बिना अभिलेखों की जांच किये जीवित व्यक्ति अनुपम अग्रवाल, जयनग...