दरभंगा, जून 14 -- लहेरियासराय। पथ प्रमंडल कार्यालय, दरभंगा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जीवित चतुर्थ वर्गीय कर्मी को मृत घोषित कर उनके नाम पर अनुकम्पा के आधार पर नौकरी लेने का प्रयास किये जाने का खुलासा हुआ है। पथ प्रमंडल कार्यालय, दरभंगा में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मी विष्णुदेव यादव को मृत घोषित कर विकास कुमार यादव नामक युवक ने उनके नाम पर अनुकम्पा पर नौकरी का दावा विभाग में कर दिया। विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इसके लिए पहल भी कर दी। विकास जब योगदान देने कार्यालय में पहुंचा तो इसकी भनक कर्मी विष्णुदेव यादव को लगी। इसके बाद वे अपने पुत्र विजय यादव के साथ कार्यालय पहुंचे। इसके बाद सभी कर्मी कानाफूसी करने लगे कि उक्त कर्मी के मृत हो जाने पर उनके भतीजे विकास कुमार यादव की अनुकम्पा पर नौकरी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उक्त कर्मी क...