अंबेडकर नगर, सितम्बर 14 -- दुल्हुपुर, संवाददाता। जीवित्पुत्रिका व्रत का विधिवत पूजा पाठ शीतला माता मठिया मंदिर में हुआ। यह व्रत संतान की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए रखा जाता है। इस दौरान महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाए और कथाएं सुनाईं। व्रत का पारण अगले दिन सुबह किया गया। इस पूजन में सभासद रुक्मणी मिश्रा, नगर कोषाध्यक्ष रंजू बिंद, कंचन निषाद, रोशनी यादव, सरोज देवी, फूलमती, रंजना देवी व अन्य ने भाग लिया। शीतला माता मंदिर में आयोजित इस व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से माता शीतला संतान की दीर्घायु और स्वास्थ्य का आशीर्वाद देती हैं। इसके अलावा, शीतला माता को आरोग्य और स्वच्छता की दे...