आजमगढ़, सितम्बर 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जीवित्पुत्रिका व्रत श्रद्धापूर्ण वातावरण में मनाया गया। पूरे दिन व्रती माताओं ने निर्जला व्रत रखा और देर शाम घरों, नदी, तालाब और मंदिरों पर इकट्ठा होकर विधि विधान से पूजन अर्चन कर पुत्र के दीर्घायु के लिए कामना की। इस मौके पर दीप और वस्त्र दान भी किया। जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर रविवार को बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। फल,पूजन सामग्री और कपड़े की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ लगी रही। बाजारों में चढ़ावे के लिए फलों के साथ ही चीनी की मिठाइयों की खरीदारी की। नगर के मुख्य चौक, ब्रह्मस्थान, हर्रा की चुंगी, पहाड़पुर, रैदोपुर, सिधारी, रेलवे स्टेशन, बेलइसा समेत अन्य मुहल्लों की महिलाएं घरों, तमसा नदी तट, पोखरे, मंदिरों के साथ ही विभिन्न सार्वजनिक स्थल...