भागलपुर, दिसम्बर 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। टाउन हॉल में जीविका और यूको बैंक की ओर से आयोजित मेगा क्रेडिट कैंप में गुरुवार को बैंक द्वारा करीब 108 करोड़ का ऋण जीविका स्वयं सहायता समूह को दिया गया। 'वित्तीय समावेशन की ओर बढ़ते कदम' नाम से आयोजित इस ऋण शिविर में यूको बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) विजय कुमार एन कामले, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, यूको बैंक के जोनल मैनेजर राजकुमार, डीआरडीए के निदेशक दुर्गाशंकर सिंह, जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन, यूको बैंक के एलडीएम अभिनव बिहारी की उपस्थिति में इस राशि का सांकेतिक चेक जीविका दीदियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर करीबन एक हजार से अधिक जीविका दीदियां उपस्थित रहीं। इस मौके पर यूको बैंक के ईडी ने कहा कि जीविका दीदियों की आवाज उनके दिल से निक...