सीवान, मई 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दिन ब दिन महिला संवाद की रफ्तार तेज होती जा रही है। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं व कार्यों से किए जिले के 16 प्रखंडों में संवाद में ग्रामीण महिलाओं को अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के दरौंदा प्रखंड के पांडेयपुर पंचायत के फलपुरा गांव में अंशु ग्राम संगठन व मड़सरा पंचायत के वृत्ति टोला ग्राम में शंकर जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान वीडियो फिल्म के माध्यम से सरकार की सभी प्रकार की योजना-परियोजना को दिखाया गया कि किस प्रकार योजनाएं धरातल पर ग्रामीण विकास में सहयोग करती है। इसमें नारी सशक्तिकरण में जीविका की भागीदारी विगत 17 वर्षों से है l कार्यक्रम में जीविका से उत्कृष्ट कार्य करने वाली रानी देवी...