मुंगेर, अप्रैल 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शराबी पति द्वारा घर में राशन नहीं लाकर देने तथा शराब व गांजा पीकर रोज-रोज मारपीट से परेशान 35 वर्षीय ललिता देवी ने गुरुवार को अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ कीटनाशक जहर पीकर जान देने का प्रयास किया था। शराबी पति की प्रताड़ना और गरीबी के कारण बच्चों के साथ जान देने पर मजबूर होने वाली महिला की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास जीविका से जोड़ कर प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के इलाज के पश्चात जीविका और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी महिला के घर पर जाकर भौतिक अवलोकन करेंगे। महिला की आर्थिक स्थिति कैसे सुदृढ़ हो इसकी संभावना तलाशेंगे। जीविका से जोड़ कर महिला की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार की शाम पांचों को गंभीर ...