सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- सुरसंड। नगर पंचायत सुरसंड स्थित सरयू उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जीविका के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं व महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार और रोजगार के अवसरों से जोड़ना रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जीविका से जुड़ी दीदियों, पंचायत प्रतिनिधियों, संबंधित विभाग के अधिकारियों व प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। मेले में कौशल विकास, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण के बाद रोजगार की संभावनाओं और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। मेले में क्षेत्र की सैकड़ों महिला...