बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- जीविका से जुड़ी महिलाओं को रोजगार के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 10 हजार से लेकर दो लाख तक मिलेगा मंथन सभागार में सीएम के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जीविका से जुड़ीं महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार से लेकर दो लाख रुपया तक बिहार सरकार आर्थिक मदद देगी। सहायता राशि देने के लिए आवेदन लेने का काम रविवार से शुरू हो गया है। पटना में सीएम नीतीश कुमार ने इसकी इसकी शुरुआत की, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में किया गया। डीएम आरिफ अहसन सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जीविका दीदियों ने सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। जीविका के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि जीविका से जुड़ी महिलाओं को ही योजना लाभ दिया जाएगा। इसलिए जो महिलाएं जीविका से न...