बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- जीविका से जुड़ीं 18165 महिलाओं को रोजगार के लिए मिले 10-10 हजार कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विधायक ने कहा, महिलाओं को रोजगार सृजन में मिलेगी सहायता फोटो 28 शेखपुरा 02 - कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सीएम के सम्बोधन को सुनते विधायक रणधीर कुमार सोनी, डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़ीं महिलाओं को रोजगार के लिए 10-10 हजार रुपया दिया गया। चौथे चरण में जिले में कुल 18165 महिलाओं के खाते में रुपए भेजे गये। मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में हुआ, जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार का लाइव सम्बोधन सुना गया। मौके पर विधायक रणधीर कुमार सोनी, डीएम आरिफ अहसन, डीडीसी संजय कुमार सहित बड़ी संख्या ...