बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- जीविका से जुड़कर महिलाएं हो रहीं सशक्त: मंत्री जीविका दीदियों ने मंत्री श्रवण से की जीविका कार्यालय भवन बनवाने की मांग फोटो : मंत्री बेन : बेन में जीविका दीदी से बात करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। बेन, निज संवाददाता। प्रखंड की आंट व एकसारा पंचायतों में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका दीदियों से बात कर उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़कर महिलाएं सशक्त हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सिलाव नहर पर से धाना बिगहा, माधोपुर से भाया एकसारा होते हुए अकौना तक सड़क निर्माण, जंघारो अकौना पथ से मिर्जापुर तक सड़क निर्माण, एकसारा में पंचायत सरकार भवन के उत्तर से सामुदायिक भवन तक सड़क निर्माण, बिहार एकंगर पथ से खेदु बिगहा होते ह...