सीवान, अप्रैल 30 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के पिनर्थु पंचायत के पुनर्थु कला गांव में खशी जीविका महिला ग्राम संगठन व पकवालिया पंचायत के शेरपुर ग्राम में नीलू ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में जीविका से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं ने अपनी कहानी अपनी जुबानी साझा कि कैसे वह जीविका के सहयोग से अपनी आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार की हैं, साथ ही अपने परिवार के बेहतर विकास के लिए कार्य कर रही हैं l महिला संवाद में महिलाओं ने पिनर्थु व पकवलिया पंचायत के लिए पशु शेड ,बकरी शेड, कन्या विवाह योजना की राशि एक लाख करने, प्रौढ़ विद्यालय, सामुदायिक पोखर मछली पालन, बच्चों के लिए पार्क, दूध संग्रह केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, प्राथमिक विद्यालय, कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, सामुदायिक विवाह भवन, पेंशन की राश...