सीवान, सितम्बर 13 -- सीवान। राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को दस हजार रुपये देने की घोषणा के बाद जिले में जीविका समूह से जुड़ने की होड़ मच गई है। पहले से समूह से जुड़ी महिलाओं के पास नई महिलाएं पहुंचकर समूह में शामिल करने की गुजारिश कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर के मोहल्लों तक महिलाएं जीविका दीदी से जानकारी लेने पहुंच रही हैं। कई जगह समूह की बैठक में महिलाओं की भीड़ लग रही है। इधर, जीविका समूह से जुड़े बैंकों में भी लाभ पाने के इच्छुक महिलाओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...