मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका समूह में नाम जोड़ने के लिए चक्की जमालाबाद जीविका समूह की हेड पर अवैध उगाही का आरोप लगा गया है। इस बाबत बरियारपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड सात के पूर्व सदस्य हीरालाल सहनी ने हेड पुनीता देवी और उनके पुत्र राजाबाबू कुमार के खिलाफ डीएम, मोतीपुर थाना और बीपीएम को आवेदन सौंप कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, शिकायत मिलने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है। आरोप लगाया है कि जीविका समूह में नाम जोड़ने के एवज में महिलाओं से एक-एक हजार रुपये लिया जा रहा था। इसका विरोध करने पर जीविका समूह की हेड के पुत्र ने मंगलवार को उसके घर पर आकर धमकी देने के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर गोली मारकर हत्या करने का धमकी दी। आसपास के लोगों के जुटने पर जान बची। वहीं...