औरंगाबाद, अगस्त 21 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुर रोड पर जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ नाबार्ड के डीडीएम सुशील कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक में महिलाओं ने बताया कि वे बैंक से लोन लेकर ब्यूटीशियन, टेलरिंग, दुकानदारी, बकरी पालन, खेती और खाद्य प्रसंस्करण जैसे कार्य कर रही हैं, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि बड़े पैमाने पर रोजगार के लिए अधिक पूंजी की जरूरत है। नाबार्ड अधिकारी ने बताया कि लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने पर काम चल रहा है। साथ ही उन्होंने मानदेय बढ़ाने से संबंधित सुझावों को उच्च स्तर पर रखने का आश्वासन दिया। बैठक में विमला देवी, कुसुम कुमारी, रूपम सिन्हा, मुनी देवी सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...