सीवान, जुलाई 4 -- मैरवा। गुरुवार को एसबीआई के एडीबी शाखा के सामने जीविका दीदी समूह की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। पूरे दिन गेट सामने बैठकर धरना दिया। जीविका समूह की महिलाएं सेवतापुर की रहने वाली सामुदायिक संयोजक पर गबन का आरोप लगा रही थीं। मार्च माह में गबन को लेकर थाने में इसकी मौखिक शिकायत भी किया था। गबन के आरोप पर के बीच बैंक द्वारा एक करोड़ से अधिक का बकाया वसूली का प्रयास किए जाने पर महिलाएं बैंक के सामने हंगामा कर रही थीं। बैंक द्वारा वसूली का दबाव बनाए जाने से नाराज थीं। महिलाएं प्रखण्ड के सेवतापुर निवासी पर गबन करने का आरोप लगा कर पुलिस का आवेदन भी दिया। थानाध्यक्ष ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...