बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- जीविका समूहों को मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना से जोड़ने की शुरू हुई पहल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता फोटो : नीरा : बिहारशरीफ में जीविका समूह के साथ मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना पर चर्चा करते उपायुक्त मद्य निषेध सुरेंद्र प्रसाद। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के तहत जीविका के समूहों को भी जोड़ा जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर समूह की महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जा रही है। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि इस योजना के तहत इच्छुक व्यक्तियों को जीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मद्य निषेध विभाग द्वारा आवेदकों को नीरा संग्रहण एवं विक्रय का लाइसेंस दिया जाएगा। यह लाइसेंस केवल उन्हीं व्यक्तियों को दिया जाएगा, ज...