सुपौल, जनवरी 29 -- सरायगढ़। प्रखंड सभागार में मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। इसमें बीडीओ अच्युतानंद, शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने एक सौ जीविका स्वयं सहायता समूहों के बीच स्वरोजगार करने को लेकर 2 करोड़ रुपए का लोन दिया। जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि प्रत्येक समूह को दो-दो लाख रुपए का वितरण किया गया। इसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिलाओं द्वारा छोटे-छोटे उद्योग धंधे लगाए जाएंगे। कैंप में असिस्टेंट मैनेजर अशोक शार्दुल, माइक्रो फाइनेंस मैनेजर रुपाली कुमारी, क्षेत्रिय समन्वयक ममता कुमारी, तृप्ति प्रिया, कंचन कुमारी, गीता कुमारी, डॉली गुप्ता, उषा कुमारी, पप्पू कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...