मधेपुरा, फरवरी 28 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक सिकरहट्टी शाखा द्वारा 100 जीविका संपोषित समूहों के बीच 3 करोड़ एक लाख रुपए का लोन वितरित किया गया। शाखा में आयोजित लोन वितरण कैंप का शुभारंभ स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, नोडल अफसर अनुराग भगत, जीविका बीपीएम मनोज कुमार, शाखा प्रबंधक अमन कुमार, फील्ड आफिस विनय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर बैंक व जीविका के पदाधिकारी ने सभी समूहों के बीच लोन राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान बीपीएम मनोज कुमार ने बताया कि जीविका से जुड़ कर समूह की दीदियां स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और स्वावलंबी बन रही है। बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वरोजगार के लिए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...